जनिए म्युजिक थेरेपी के बारेमे
म्यूजिक थेरेपी क्या है?
म्यूज़िक थेरेपी विभिन्न वाइब्रेशंस की एक सीरीज है, जो एक प्रकार की आवाज निर्मिती करती है. जैसे ही शरीर इन वाइब्रेशंस को ग्रहण करता है, शरीर में सकारात्मक बदलाव होते हैं. म्यूज़िक थेरेपी में सिर्फ म्यूजिक सुनना नहीं, इसमें संगीत यंत्र बजाना, गाना लिखना और सुनना ये भी शामिल है.
म्यूजिक थेरेपिस्ट क्या करते हैं?
म्यूजिक थेरेपिस्ट विशेष माहौल, हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर सहित अलग-अलग तरह की सेटिंग्स में काम करते हैं. यह थेरेपी मानसिक रोग, शारीरिक अक्षमता, बोलने और सुनने में असमर्थता, कैंसर और अन्य कई बीमारियों से उबरने में कारगर साबित होती है. म्यूजिक थेरेपिस्ट संगीत और इससे जुड़ी तकनीक का उपयोग करते हैं, ताकि रोगियों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिल सके.
म्यूजिक थेरेपिस्ट अपने स्किल का इस्तेमाल मरीज की टेंशन दूर करने के लिये करते है. ये प्रोफेशनल्स मरीज की मनोदशा को समझने के साथ ही उसकी जरूरतों के अनुसार धुन डेवलप करते हैं या फिर किसी कलाकार से करवाते है.
म्युजिक के कूछ कोर्सेस और इन्स्टिट्यूट के नाम नीचे दिये है |
कोर्स
> एडवांस लेवल म्यूजिक थेरेपी कोर्स
> पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन क्लीनिकल म्यूजिक थेरेपी
> प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन म्यूजिक थेरेपी
इंस्टीट्यूट
> महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, पुडुचेरी
> इंडियन एसोसिएशन ऑफ म्यूजिक थेरेपी, दिल्ली
> चेन्नई स्कूल ऑफ म्यूजिक थेरेपी, चेन्नई
> इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल म्यूजिक थेरेपी, चेन्नई
> एमईटी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव केयर्स, मुंबई