कुछ गाने ही क्यों बार-बार हमारे दिमाग में अटक जाते हैं ?

2 minute read
0

 


🎶 वैज्ञानिक कारण: कुछ गाने ही क्यों बार-बार हमारे दिमाग में अटक जाते हैं?

हर किसी के साथ ऐसा हुआ है — कोई गाना सुना और फिर वो गाना पूरे दिन दिमाग में गूंजता रहा। चाहे आप सो रहे हों, काम कर रहे हों या खाना बना रहे हों — वो एक लाइन या धुन आपके दिमाग से जाने का नाम नहीं लेती।

लेकिन ऐसा आखिर होता क्यों है? चलिए जानें इसके पीछे का विज्ञान।


🧠 इसे कहते हैं 'ईयरवर्म' (Earworm)

वैज्ञानिक रूप से इस स्थिति को Earworm कहा जाता है। इसका मतलब होता है — कोई गाना या धुन बार-बार बिना कोशिश के आपके दिमाग में चलती रहे।


🔬 क्या कहता है विज्ञान?

1. दिमाग को पैटर्न पसंद होते हैं

हमारा दिमाग रिपिटेटिव पैटर्न्स और सिम्पल ट्यून को जल्दी पकड़ लेता है। जैसे कि –

  • दोहराए जाने वाले बोल

  • सिंपल म्यूजिक

  • अनोखी धुन

ये सब चीज़ें गानों को यादगार और चिपकने लायक बनाती हैं।

2. Zeigarnik Effect

इस साइकोलॉजिकल इफेक्ट के अनुसार, अधूरी चीज़ें हमारे दिमाग को ज्यादा याद रहती हैं।
अगर आपने कोई गाना अधूरा सुना, तो दिमाग उसे पूरा करने की कोशिश करता है — जिससे वो बार-बार याद आता है।

3. इमोशनल कनेक्शन

अगर किसी गाने से कोई याद या भावना जुड़ी है, तो वह और भी जल्दी दिमाग में बैठ जाता है।

4. बोरियत और खाली समय

जब दिमाग को कुछ खास काम नहीं मिल रहा होता, तब वो ऐसे गानों को रिप्ले करने लगता है।


🎧 Earworm से कैसे बचें या छुटकारा पाएं?

अगर कोई गाना बार-बार दिमाग में चल रहा हो और आप उससे परेशान हों, तो ये उपाय मदद कर सकते हैं:

  1. गाना पूरा सुन लें – अधूरी चीज़ों को दिमाग खत्म करने की कोशिश करता है। पूरा गाना सुनने से closure मिलता है।

  2. ध्यान हटाएं (Distraction) – कुछ नया सुनें या कोई मानसिक गतिविधि करें जैसे Sudoku, पढ़ना, या बातचीत।

  3. च्युइंग गम ट्रिक – रिसर्च बताती है कि गम चबाने से गाने के रिपीट होने में कमी आ सकती है।

  4. दूसरा गाना ‘ओवरराइड’ करें – जानबूझकर कोई और गाना दिमाग में लाने की कोशिश करें जो ज्यादा neutral हो।


🤔 क्या ये हमेशा बुरा होता है?

नहीं। Earworms अक्सर harmless होते हैं और कुछ लोगों को creativity या inspiration भी देते हैं।
पर अगर यह बार-बार disturb करने लगे, तब ज़रूर ध्यान दें।


संगीत जगत ई-जर्नल आपके लिए ऐसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ लेके आ रहा है। हमसे फ्री में जुड़ने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके अभी जॉईन कीजिए।

संगीत की हर परीक्षा में आनेवाले महत्वपूर्ण विषयोंका विस्तृत विवेचन
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
Please Follow on FacebookFacebook
Please Follow on InstagramInstagram
Please Subscribe on YouTubeYouTube
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top
WhatsApp Icon ग्रुप जॉईन करें I